जनपद हापुड़ में डिवीजन क्षेत्र हापुड़ के गांव अजराड़ा में मॉर्निंग रेड करने गई विजिलेंस की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मोबाइल और दस्तावेज छीन लिए। धार्मिक स्थल से ग्रामीणों को एकत्र करने की धमकी दी गई, धक्कामुक्की और अभद्रता से आहत टीम पुलिस के आने पर किसी तरह बच सकी। ग्राम प्रधान सहित 25 नामजद समेत 40 के खिलाफ तहरीर दी गई है।
बिजली चोरी व लाइन लॉस रोकने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विजिलेंस की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रात को बिजली चोरी होने की ज्यादा संभावना रहती है, ऐसे में विजिलेंस की टीम मॉर्निंग रेड करती है। शुक्रवार को विजिलेंस के सहायक अभियंता एससी यादव, टीजी टू धर्मेंद्र कुमार टीम सहित अजराड़ा पहुंचे थे।
एससी यादव ने बताया कि अजराड़ा में लाइनलॉस काफी अधिक है, मुखबिर की सूचना पर अर्जुन, जब्बार, शहजाद, संजीव, साजिद, देवकरण, अब्दुल्ला, परवेज, इरफान के घर छापा मारा। चेकिंग रिपोर्ट भरे जाने के दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। आरोप है कि ग्राम प्रधान समेत 30 से 40 लोगों ने टीम को घेर लिया।
चेकिंग का विरोध करते हुए एसडीओ और टीजीटू का मोबाइल छीन लिया, साथ ही चेकिंग के दस्तावेज भी ले लिए। करीब एक घंटा टीम को बंधक बनाए रखा। आरोप है कि धार्मिक स्थल से ग्रामीणों को एकत्र करने की भी चेतावनी दी गई। आक्रोशित भीड़ के बीच फंसी टीम की सांसें अटकी रही। टीम और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हुई।
इस दौरान लोगों ने गाड़ी में आग लगाने का भी प्रयास किया। किसी तरह टीम के एक सदस्य ने 112 नंबर पर कॉल किया। विजिलेंस टीम को मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक मुक्त कराया। पुलिस को आता देख ग्रामीण डाटा डिलीट कर मोबाइल फेंक कर चले गए। उधर, ग्रामीणों ने मॉर्निंग रेड के नाम पर परेशान करने और अवैध वसूली का आरोप लगाया। इस प्रकरण के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विजिलेंस टीम ने प्रधान समेत दर्जनों के खिलाफ तहरीर दी है। एसडीओ एसपी यादव ने बताया कि थाना मुंडाली में प्रधान वाहिद, माजिद, सरताज, सरफराज, ताहिर, गब्बर, इकराम, फुरकान, परवेज, सलमान, मतलूब समेत 30-40 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।