जनपद हापुड़ के गांव सालाबाद में विजिलेंस ने छापा मारकर एग्रो ग्रीन और उसी परिसर में बन रहे एक निर्माणाधीन निर्माण में करीब 13 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी।
इसके अलावा आलमगीरपुर में बिना मीटर बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। करीब 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
बिजली की चोरी से हापुड़ में ऊर्जा निगम को हर महीने लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है। विजिलेंस को लाइनलॉस कम करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए हाई लाइनलॉस वाले फीडरों को भी विजिलेंस के निगरानी में ही दिया गया है।
रविवार को विजिलेंस एई एससी यादव, हैड कांस्टेबल ब्रजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सचिन, बाल किशन ने चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा सालाबाद में राजीव जैन और सुखवीर अलग विधा में बिजली का प्रयोग करते मिले।
जांच में एग्रो ग्रीन समेत दो परिसरों में विजिलेंस ने करीब 13 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। तीनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है।
अधीक्षण अभियंता -यूके सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। हाई लाइनलॉस वाले फीडरों की निगरानी विजिलेंस कर रही है, उपभोक्ता समय से बिल जमा करें और बिजली की चोरी न करें।