हापुड़ – शनिवार को विजिलेंस की टीम ने लेखपाल नरेंद्र रिश्वत में दस हजार रुपए लेते हुए कलेक्ट्रेट से रंगे हाथों पकड़ा। पीड़ित से रिश्वतखोर लेखपाल नरेंद्र काम करने की एवज में दस हजार रुपए की मांग कर रहा था।
सूत्रों की माने तो पीड़ित रिश्वत में दस हजार रुपए देने में असमर्थ होने के कारण पीड़ित ने विजिलेंस से संपर्क साधा जिसके बाद रिश्वतखोर लेखपाल नरेंद्र के खिलाफ जाल बिछाया गया और पीड़ित को विजिलेंस टीम द्वारा दस हजार रुपए रिश्वत के नाम के लेकर लेखपाल नरेंद्र के पास भेजा। पीड़ित ने रिश्वतखोर नरेंद्र को दस हजार रुपए रिश्वत दी ही थी कि पीछे से विजिलेंस की टीम ने आकर लेखपाल नरेंद्र को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
जिसके बाद लेखपाल नरेंद्र डरा सहमा नजर आया जिसके चलते लेखपाल नरेंद्र की बीपी बढ़ने से तबियत बिगड़ने लगी तभी लेखपाल नरेंद्र को विजिलेंस की टीम ने सीएचसी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया। रिश्वत लेने वाला लेखपाल नरेंद्र अपना मुंह छुपाते हुए दिखा।