जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना भ्रष्टाचार और रिश्वत के मामले में शासन तक बदनाम हो चुकी है। पहले भी जिले में कई मामले आ गए है।
जिसमें एक दरोगा भी रिश्वत लेते धौलाना में पकड़ा गया था। लेखपाल की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक धौलाना तहसील के गांव निवासी ने थाना पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में रास्ता खुलवाने के लिए हल्का लेखपाल ने 5000 रुपए मांगे थे।
जिस पर शिकायतकर्ता ने लेखपाल को पहली बार में 3500 रुपए दे दिये थे लेकिन रास्ता लेखपाल ने नहीं खुलवाया। परेशान होकर पीड़ित ने लेखपाल द्वारा मांगी गई रिश्वत की बकाया राशि देते हुए वीडियो बना ली।
पुलिस को वीडियो और शिकायती पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। लेखपाल की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। जबकि लेखपाल को पहले भी रिश्वत लेने के मामले में तहसील प्रशासन ने निलंबित कर दिया था।
इस संबंध में एसडीएम विवेक कुमार यादव का कहना है कि रिश्वत लेने का मामला संज्ञान में नहीं है और ना ही वीडियो मिली है। अगर वीडियो या शिकायती पत्र मिलता है तो उसकी जांच पड़ताल कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।