हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में स्टंटबाज़ो द्वारा गंगा नदी में स्टंटबाजी करते हुए रील बनाने का खुमार दिखाई दिया। जहां अपनी जान को जोखिम में डालकर कुछ बाइक सवार युवक अपनी बाइक को गंगा नदी में दौड़ाते हुए नजर आ रहे है। गंगा नदी में बाइक सवार युवकों द्वारा स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाज़ अपनी जान को दाव पर लगाकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए स्टंटबाजी करने वाले युवकों की पहचान में जुट गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही स्टंटबाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।