हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन को ई-रिक्शा में लादकर ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सरकारी राशन को ई-रिक्शा में लादकर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मस्जिदपुरा में स्थित राशन की दुकान का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौहल्ला मजीदपुरा में स्थित एक सरकारी राशन कि दुकान का आमिर फारूक के नाम का व्यक्ति संचालन कर रहा है। राशन डीलर अपनी दुकान से राशन के चावल और गेहूं को ई-रिक्शा में लादकर कही भेज रहा था।
इस दौरान किसी ने सरकारी राशन को ई-रिक्शा में लादकर ले जाते हुए इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद। संबंधित मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सीमा बालियान ने जांच के आदेश दिए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी सीमा बालियान ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी राशन डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर राशन डीलर की दुकान से यह सरकारी राशन ई-रिक्शा में लादलर कहां लें जाया जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच चाहिए।