जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दो युवाको का कार स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने संज्ञान लिया और कार नंबर के आधार पर 7 हजार का चालान किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक गढ़ क्षेत्र की वीडियो वायरल हो रहा था। दो युवक कार की छत से ऊपर निकलकर स्टंट कर रहे थे। साथ ही मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे।
इस संबंध में पुलिस ने संज्ञान लिया और कार पर अंकित नंबर के आधार पर एमवी एक्ट के अंतर्गत 7 हजार रुपये का चालान किया है। उन्होंने बताया कि कार नंबर के आधार पर जानकारी की गई, तो पता चला कि कार स्वामी चांद मऊ निवासी गांव मोहम्मदपुर पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ है।