हापुड़ में बुधवार को थाना धौलाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाइक सवार युवक-युवती की कुछ युवकों ने पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे लेकर लोगों द्वारा भ्रामक कमेंट किए। सोशल मीडिया पर गलत कमेंट पर पुलिस ने चेतावनी दी। वायरल वीडियो की जांच की गई तो वह इस घटना से काफी पहले का है। इस संबंध में आरोपियों की पहचान की जा रही है।
वायरल वीडियो में एक युवक युवती पर कुछ लोगों ने बीच सड़क पर हमला बोल दिया। स्कूली युवक-युवती को बाइक पर बिठाकर कहीं ले जा रहा था। इसी दौरान हमलावर युवकों ने युवक को सड़क पर गिरा-गिराकर लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस वीडियो में ये युवती को भी थप्पड़ मारा जा रहा है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट में कुछ लोगों द्वारा एक अन्य धर्म के लोगों द्वारा हमले की बात कहकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। लोगों द्वारा भ्रामक कमेंट किए जाने पर पुलिस ने बयान जारी करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी विनीत भटनागर ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस वीडियो में शामिल युवती ने बाइक सवार युवक पर 28 सितंबर को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा थाना धौलाना में दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी दूसरे संप्रदाय से तालुल्क रखता है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो वह इस घटना से काफी पहले का है। इस संबंध में आरोपियों की पहचान की जा रही है।