हापुड़:- यूपी के जनपद हापुड़ की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने कृषि विभाग का अधिकारी बनकर किसानों को सोलर पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठग के कब्ज़े से 3 मोबाइल फोन, कृषि विभाग की फर्जी रसीदे और ₹3000 की नगदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया ठग प्रदीप वर्मा जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद के गांव पूठापुरा कल्याणपुरा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया ठग कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट से लोगों के द्वारा सोलर पंप लेने हेतु किए गए आवेदन के डाटा से नाम पता और मोबाइल नंबर की जानकारी कर कृषि विभाग का अधिकारी बनकर लोगों के मोबाइल पर कॉल कर कृषि सोलर पंप के लिए किए गए आवेदन की पेमेंट की तारीख निकालने की बातों में फसाकर उनसे फर्जी खातों में सोलर पंप लेने हेतु पैसे ट्रांसफर करा लेटा था।
शातिर ठग अब तक सैकड़ो किसानों को सोलर पंप दिलाने के नाम पर 2 लाख 86 हज़ार 164 रुपए की ठगी कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।