जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य संबंधी डाटा को केंद्रीकृत करने के लिए आभा आईडी बनाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। आयुष्मान कार्ड के लिए भी शिविर लग रहे हैं, इसी का फायदा उठाकर जिले में कुछ गैंग सक्रिय हो गए हैं।
इस तरह की शिकायत पर सीएमओ कार्यालय ने संज्ञान लिया है। आयुष्मान योजना में छह या उससे अधिक यूनिट वाले राशनकार्ड धारक भी शामिल किए गए हैं। इस योजना में पांच लाख तक के निशुल्क उपचार का प्रावधान है। शत प्रतिशत लोगों के कार्ड बनाए जाने हैं। इसके लिए पोर्टल भी लांच किया गया है, जिस पर घर बैठे कार्ड निकाले जा सकते हैं।
इसके अलावा हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जा रही है। जिस पर उक्त व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी अपडेट रहेगी। भविष्य में उपचार के दौरान किसी पर्चे की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसी आईडी पर पूरा ब्योरा होगा। आजकल जालसाज कई तरीके ढूंढते हैं, जिनसे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं। बहरहाल, इन सेवाओं पर ठगों की नजर लगी है। आए दिन किसी न किसी मोहल्ले में ये लोग शिविर लगाते हैं और कार्ड दिलाने के नाम पर उनसे पैसा वसूलते हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं रखा है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने कहा की इन दिनों जानकारी में आया है कि कुछ लोग फर्जी तरीके से कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं। इसके एवज में पैसा भी वसूल रहे हैं। मरीजों को कार्ड बनाने का कोई पैसा नहीं देना है। ऑनलाइन खुद ही कार्ड बनाएं, समस्या होने पर विभाग में संपर्क करें।