हापुड़ में गाजियाबाद, नोएडा जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नगर पालिका ने वर्टिकल गार्डन का कदम उठाया है। शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए चौराहों सहित अन्य स्थानों पर वर्टिकल गार्डन बनाए जाएंगे। इस पर करीब 73.50 लाख रुपये खर्च होंगे।
जनपद की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में वर्टिकल गार्डन लगाए जाएंगे। गढ़-दिल्ली रोड के डिवाइडर पर गमले लगाकर पौधे लगाने का कार्य शुरू कराया गया है। इसके साथ तहसील चौपला, मेरठ रोड तिराहा, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग चौराहा, फ्री गंज रोड मोड, मेरठ रोड पर मोदीनगर मोड के पास व देवनंदिनी अस्पताल के सामने वर्टिकल गार्डन बनाने की तैयारी है।
इसके लिए नगर पालिका ने 73.50 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। राज्य वित्त आयोग व बोर्ड फंड से यह कार्य कराया जाएगा। ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों आदि स्थानों पर वर्टिकल गार्डन बनाने के लिए टेंडर निकाला गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।