हापुड़ जिले में अभी भी 25 फीसदी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग की लापरवाही और लोगों में कम जागरूकता के कारण 50 हजार से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग सकी है। अब परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सरकार ने चार वर्ष पहले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के निर्देश जारी किए गए। इसके बाद दो साल कोविड काल होने के कारण परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामियों को छूट दे दी गई। लेकिन बाद में हालात सामान्य होने पर एचएसआरपी लगाने के लिए समय दे दिया गया। इसके बावजूद वाहन स्वामी एचएसआरपी नहीं लगवा रहे हैं। इनमें व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ दोपहिया और निजी वाहन भी शामिल है। इनमें दोपहिया वाहनों की संख्या सबसे अधिक है।
वाहन स्वामियों में एचएसआरपी को लेकर जागरूकता नहीं है और न ही इसको गंभीरता से ले रहे हैं। जिसके कारण 25 फीसदी ऐसे वाहन हैं जो बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फर्राटा भर रहे हैं। विभाग ने एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने पर जोर देना शुरु कर दिया है। ऐसे वाहनों की फिटनेस नहीं हो सकेगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे का कहना है कि बिना एचएसआरपी के दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी और उनके पांच हजार रुपये तक का जुर्मान वसूला जाएगा।