जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। घने कोहरे में रास्ता साफ नहीं दिखाई देता, दृश्यता कम होने से हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है। हाईवे व संपर्क मार्गों पर रात में किनारे पर खड़े वाहन भी हादसों का कारण बन रहे हैं। जिन्हें लेकर पुलिस और परिवहन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा।
कोहरे और रात के अंधेरे में हाईवे व अन्य सड़कों के किनारे खड़े होने वाले भारी वाहन हादसे की बड़ी वजह बनते हैं। कई बार सड़क पर खड़े वाहनों से टकराकर बड़े हादसे हो चुके हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से कई बार लडाई-झगड़े की नौबत भी बन जाती है। इसके बाद भी पुलिस सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को लेकर गंभीर नहीं है। यातायात माह में भी पुलिस ने महज जुर्माने की औपचारिकता निभाई है। सड़क किनारे खड़े वाहन आए दिन हादसों का कारण भी बनते हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार आंखे बंद किए हुए है।
सीओ वरुण मिश्रा- ने बताया की कोहरे के दौरान रात्रि गश्त की व्यवस्था की गई है। सड़क के किनारे वाहन न खड़े हों, इस संबंध में थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।