जनपद हापुड़ में सहालग के चलते बृहस्पतिवार को जाम की स्थिति रही। पुलिसकर्मी दिनभर मशक्कत करते रहे, लेकिन दिनभर रुक रुककर लगने वाले जाम ने लोगों को परेशान रखा।
देवोत्थाान एकादशी के साथ बृहस्पतिवार से सहालग की शुरूआत हो गई है। जिससे वाहनों का आवागमन बढ़ गया। बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही सड़कों पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। जाम में फंसकर वाहन चालकों का बुरा हाल हो गया। दूर दराज से आए बराती जब हापुड़ से होकर गुजरे तो जाम से परेशान हो उठे।
शहर के मुख्य तिराहा, चौराहा समेत मेरठ रोड, दिल्ली रोड, गढ़ और बुलंदशहर रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। शाम को स्थिति और बिगड़ गई। सड़कों पर जगह-जगह घुड़चढ़ी व चढ़त के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गईं। जाम से बचने के लिए बहुत से लोग हाईवे से ही होकर निकले। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में लगे रहे। कुछ देर के लिए जाम खुलने के बाद फिर वही स्थिति हो जाती।
यातायात प्रभारी अमित सिंह का कहना है कि सहालग के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करा दिया।