जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में दो घने कोहरे और कम दृश्यता के बीच अलग-अलग स्थानों पर छह वाहनों की आपस में भिंड़त हो गई। हादसे में डबल डेकर बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हादसों में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार की देर रात नेशनल हाइवे-9 स्थित जेएमएस स्कूल के पास दिल्ली की तरफ जा रही डबल डेकर बस की ट्रक से भिड़त हो गई। इसके पीछे चल रही एक कार भी इनसे भिड़ गई। हादसे में बस चालक बॉबी गिरी निवासी गांव खेड़ा पिलखुवा जनपद हापुड़ गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल दूसरी बस से भेजा।
दूसरी तरफ बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास टमाटर से भरे कैंटर और दो कारों की भिंड़त हो गई। इसमें तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने दोनों हादसों में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि हादसे में घायल बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दोनों हादसों में अभी किसी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
कंपकंपाती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शनिवार को सभी प्रकार के स्कूलों का कक्षा एक से 12 तक अवकाश की घोषणा कर दी है। रविवार को भी अवकाश के कारण अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे। शुक्रवार को पूरे दिन ठिठुरन को देखते हुए अभिभावक सुबह से स्कूलों की छुट्टी की मांग कर रहे थे।