हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोर के कब्जे से जनपद बरेली से चोरी की गई एक मोटर साइकिल बरामद की है।
थाना सिंभावली प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को पुराने हाईवे किनारे से ग्राम मौहम्मदपुर खुडलिया को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से जनपद बरेली से चोरी की गई हीरो स्पलैन्डर मोटर साइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन चोर की पहचान राम जी दुबे पुत्र रामराज दुबे निवासी ग्राम तेन्दू माफी थाना बीकापुर जनपद फैजाबाद अयोध्या के रूप में हुई है। वाहन चोर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।