जनपद हापुड़ में श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रि में फिर से ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक लौटी है। चार पहिया और दो पहिया वाहनों के शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
नवरात्र से चमका वाहन कारोबार चमक रहा है। नवरात्रों में अपनी पसंद के वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी। आम दिनों के मुकाबले वाहनों की बिक्री तीन गुना तक बढ़ गई है। पिछले दो दिनों में 500 से अधिक वाहनों की डिलीवरी हो चुकी है। इस नवरात्र में 1500 से अधिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।
30 प्रतिशत बढ़ा कारोबार:
चेयरमैन टीवीएस एजेंसी आशीष त्यागी- ने बताया की पिछले वर्ष की तुलना में बाजार में करीब तीस प्रतिशत की वृद्धि है। दो दिन में 100 बाइकों की डिलीवरी की जा चुकी है, आने वाले दिनों में भी अच्छे कारोबार होगा। सभी कपंनियों के एक हजार से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।
तीन गुना बढ़ गई वाहनों की बिक्री:
प्रबंधक शिवा बजाज एजेंसी राजेश सलेजा- ने कहा की नवरात्रों में दोपहिया वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग कराई थी। पहले नवरात्र पर 16 व दूसरे नवरात्र पर 22 बाइकों की डिलीवरी हुई है। आम दिनों के मुकाबले तीन गुना अधिक है।