जनपद हापुड़ में मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सैकेंड्री स्कूल में वैदिक गणित मेले का आयोजन हुआ। इसमें तीन जिलों से 155 छात्र शामिल हुए। जिन्होंने गणित की थ्योरम से जुड़े अनेक मॉडल बनाकर, विषय की जटिलता को आसानी से समझाया।
गणित विशेषज्ञ मधुसूदन ने कहा कि हम कोई भी विषय क्यों न पढ़ें, उसमें सिर्फ पाठ्यक्रम की पुस्तकों तक ही समिति न रहें बल्कि उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपने मस्तिष्क के शिखर तक पहुंचे। नरेश गर्ग ने बताया कि छात्र गणित को कठिन मानते हैं यदि सही तरीके व शिक्षकों के मार्गदर्शन में गणित की गहनता से अध्ययन किया जाए तो इसे आसानी से समझा जा सकता है।
वैदिक गणित मेले में तीन जिलों से 155 छात्र शामिल हुए। गणित की गहनता को समझकर थ्योरम से जुड़े अनेक मॉडल बनाकर, विषय की जटिलता को आसानी से समझाया, विभिन्न वर्गों में स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी ने छात्रों को कभी निराश न होने का मंत्र दिया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने चंद्रयान की सफलता पर बधाई दी। मीनाक्षी यादव, अमरपाल का सहयोग रहा।