हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने शुक्रवार को शहर में चल रही कई योजनाओं का निरीक्षण किया। जहां टूटी सड़कें, गंदगी आदि देखकर नाराजगी जताई और प्राधिकरण की योजनाओं का निरीक्षण कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव प्रदीप कुमार सिंह और राजीव रतन शाह आदि मौजूद रहे।
वीसी ने प्राधिकरण की प्रीत विहार, आनंद विहार एवं ट्रांसपोर्टनगर योजनाओं सहित ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। प्रीत विहार योजना के निरीक्षण के दौरान सड़कों एवं कई अन्य स्थानों पर गंदगी व कूड़ा पड़ा हुआ मिला। जिसे तुरंत हटवाने और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। आनंद विहार योजना में निरीक्षण के दौरान योजना में अप्रयुक्त पड़ी बस स्टैंड की भूमि के निस्तारण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा।
वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर में भी सड़कों एवं कई स्थानों पर गंदगी व कूड़ा पड़ा हुआ मिला। ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क का सुंदरीकरण का कार्य बंद मिला। जबकि, कार्य प्रारंभ हुए दो माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और कार्य की प्रगति तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए।