जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ज्येष्ठ माह की वट अमावस्या पर ब्रजघाट में जाम की समस्या से निपटने के लिए आज रात 11 बजे से भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। भयंकर जाम होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए एसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और परेशानी से बचाव के लिए यह कदम उठाया है।
छह जून को वट अमावस्या है। जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। अमावस्या पर लाखों गंगा भक्तों के ब्रजघाट पहुंचने की संभावना है। पूर्णिमा पर भी करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया था, श्रद्धालुओं का आगमन होने से करीब छह घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही थी।
भीषण गर्मी में जाम लगने से राहगीरों श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना ना करना पड़े इसे देखते हुए रविवार को एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने गंगानगरी ब्रजघाट पहुंचकर यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। जिसके उपरांत मंगलवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने अमावस्या को लेकर रूट डायवर्जन का निर्देश जारी किया है। बुधवार (आज) रात 11 बजे से बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक जनपद हापुड़ की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं एसपी ने अनाधिकृत कटों को भी बंद करने का निर्देश दिया है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।