हापुड़। देहाती फिल्म के गाने पर अनजाने में 14 साल की गरीब बेटी के डांस ने 25 दिन में पूरे परिवार का भाग्य ही बदल दिया।
20 अगस्त के आसपास मोदीनगर रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा वंशिका ने एक देहाती फिल्म के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो अपने स्टेटस पर लगा ली।
वंशिका ने जो डांस किया उसने यूट्यूब पर धूम मचा दी। 15 दिन में करोड़ों लाइक होने के बाद कई यूट्यूबर वंशिका के घर जा पहुंचे।
वंशिका को तो यह पता भी नहीं था कि यह काली साड़ी का नृत्य स्टार बनाने जा रहा है। वंशिका के पिता मनोज रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।