जनपद हापुड़ में एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण किया जाना है। जिले में इस साल शासन की ओर से विभिन्न विभागों को 11,51,210 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
एसएसवी पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढती ने जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मिलकर पौध रोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
इसके साथ ही डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, डीएफओ संजय कुमार मल्ल, कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अमित अग्रवाल जॉनी ने भी एसएसवी पीजी कॉलेज में कदम्ब, नीम, जामुन, गोल्डमोहर आदि के पौधे लगाए।
इसके अलावा मोदीनगर रोड स्थित बिजलीघर में ग्राम प्रधान गोयना विरेंद्र सिंह ने उपकेंद्र प्रभारी सुनील अनेजा के साथ मिलकर पौधारोपण किया। साथ ही गांव काठीखेड़ा, पूठा हुसैनपुर, मोरपुर, सादिकपुर सहित जिलेभर में अलग अलग स्थानों पर लाखों पौधे लगाए गए।
2023-24 के लिए जिलेभर में 11,51,210 पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। शासन से मिले पौधारोपण के लक्ष्य को सरकारी विभागों में आवंटित कर दिया गया है। सभी के सहयोग के साथ लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। वन विभाग सभी सरकारी विभागों को पौधे उपलब्ध करा रहा है। इसमें सागौन, आंवला के अलावा अमरूद के पौधे दिए जाएंगे। इसके साथ साथ गड्ढे भी खुदवाए जा रहे हैं।