हापुड़ में रोज डे के साथ ही शुक्रवार से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। इसे लेकर बाजार भी तैयार है। रोज डे पर गुलाब के फूल भी भाव खा रहे हैं। एक कली 80 से 100 रुपये तक बिक रही है। रेलवे रोड, कोठी गेट, गोल मार्केट सहित विभिन्न स्थानों पर गुलाब की खरीदारी हुई। गिफ्ट गैलरियों पर बृहस्पतिवार शाम को खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही।
फरवरी का महीना आते ही वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी युगलों में खासा उत्साह देखा जाता है। हर साल 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक (valentine’s week) की शुरुआत होती है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन सप्ताह मनाया जाता है। इस एक सप्ताह के दरम्यान प्रेमी-प्रेमिका अलग- अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करते हैं।
रोज डे पर अपने प्रिय को गुलाब का फूल देने का रिवाज है। युगल इस मौके को खास बनाने की तैयारी में हैं। दुकानदारों ने भी मांग को देखते हुए ताजे गुलाब की व्यवस्था की है। रेलवे रोड, गोल मार्केट, चंडी रोड, कोठी गेट, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग सहित विभिन्न स्थानों पर गुलाब की खरीदारी की गई। सबसे ज्यादा बिक्री गुलाब की कली और बुके की रही। कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता के लिए बुके खरीदा।
फूल कारोबारी मनोज कुमार ने बताया कि शहर में दिल्ली से गुलाब की आवक होती है। आम दिनों में 40 से 50 रुपये तक बिकने वाला गुलाब रोज डे पर 80 से 100 रुपये की कीमत पर जा पहुंचा है। बुके की कीमत 400 से लेकर 700 रुपये तक है। वेलेंटाइन वीके के पहले दिन गुलाब की कीमत और भी बढ़ने की उम्मीद है।