हापुड़ बुधवार को ‘रोज डे’ से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी 8 फरवरी के दिन को प्रपोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कुछ लोग अपने वैलेंटाइन से अपने दिल की बात कहते हैं। जोड़े एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजाहर करते हैं तो वहीं किसी को मन ही मन चाहने वाले लोग अपने प्यार के दिल की बात अपने वैलेंटाइन के सामने रख प्रपोज करते हैं, वहीं इस दिन कई जोड़े अपने वैलेंटाइन को शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं। स्कूल और कॉलेजों में दोस्तों ने एक दूसरे को गुलाब देकर मन की बात जाहिर की।
वैलेंटाइन वीक फरवरी में ही होता है यही वजह है कि फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है, इसी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस वीक के दिनों में प्रेमी अपने प्यार का इजहार फूल, वैलेंटाइन कार्ड, चॉकलेट और गिफ्ट देकर करते हैं।
गुलाबों की बिक्री को देखते हुए प्रेमियों के रुझान के साथ गुलाब के भी दाम बढ़ गए। एक गुलाब की कली 50 से 60 रुपये तक में बिकी वेलेंटाइन वीक को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने को मिला। वेलेंटाइन वीक का इंतजार मुख्य तौर पर युवाओं को रहता है, लेकिन आधुनिक समय में हर वर्ग इस सप्ताह को उत्साह के साथ मनाता है। अपनों के प्रति दिल में प्यार रखने वालों के लिए यह सप्ताह बड़ी अहमियत रखता है।
वेलेंटाइन वीक के पहले दिन युवाओं ने अपने साथी को गुलाब देकर प्यार का अहसास कराया। वहीं बच्चों ने अपने अभिभावकों, भाई-बहन और दोस्तों ने भी एक दूसरे को गुलाब दिए। बृहस्पतिवार को प्रपोज- डे पर लोग अपने प्यार का इजहार करेंगे। इसे खास बनाने के लिए युवाओं ने विशेष तैयारी की हुई है। रेलवे रोड, गोल मार्केट स्थित गिफ्ट गैलरियों पर काफी भीड़ रही।
रेलवे रोड स्थित फूल विक्रेता देवीराम ने बताया कि कि वेलेंटाइन वीक के रोज-डे और वेलेंटाइन-डे पर सबसे अधिक गुलाब के फूलों की बिक्री होती है। सबसे अधिक लाल और गुलाबी रंग के गुलाब की बिक्री होती है। सामान्य दिनों के मुकाबले दामों में बढ़ोतरी हो जाती है। यही कारण है कि जो गुलाब सामान्य दिनों में 20 से 30 रुपये में बिकता है, उसकी कीमत 50 से 60 रुपये प्रति रही। वहीं, गुलाब के बुके 500 से 1500 रुपये तक में बिके।