जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली- लखनऊ हाईवे-9 पर गांव वैठ मौड़ पर हाईवे का किनारा धंस गया है। जिससे कांवड़ियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली- लखनऊ हाईवे-9 पर गांव वैठ मौड़ पर बारिश के कारण हाईवे का किनारा धंस गया। जिससे कांवड़ियों व लोगो को आवागमन में दिक्क्ते हुई। वहीं, ग्रामीण बुंदू खां ने बताया कि उनके घेर में लगी टीन शेड बारिश के कारण टूटकर पशुओं पर गिर गई। जिससे दो पशु भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि जिन स्थानों पर टूटी या धंसी सड़कों की शिकायत मिल रही है, उनको तुरंत एनएचएआई के अधिकारी के संज्ञान में डालकर ठीक कराया जा रहा है।