बढ़ते हुए डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए जिले के सभी स्कूलों में आज से टीडी टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी। 24 अप्रैल से 10 मई तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें जनपद के सभी स्कूलों में जाकर कक्षा पांच (10 साल के बच्चे) एवं कक्षा 10 (16 साल के बच्चे) के बच्चों को टीडी का टीका लगाया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत 24 अप्रैल से 10 मई तक जिले के स्कूलों में टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी स्कूलों और मदरसों के कक्षा-पांच के बच्चों और कक्षा-10 के बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि जनपद के 1482 स्कूलों, मदरसों के कक्षा-5 में पढ़ने वाले 18498 बच्चों व कक्षा 10 में पढ़ने वाले 15076 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलेगा। टीकाकरण करने वाली टीम के बैठने एवं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अन्य शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए।