जिले को वैक्सीन ना मिलने के कारण प्रभावित हुआ टीकाकरण अभियन
जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग को पिछले डेढ़ महीने से कोरोना की वैक्सीन नहीं मिली है। जिले में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई है।
डिमांड के अनुसार जिले को वैक्सीन नहीं मिलने के कारण टीकाकरण अभियन प्रभावित चल रहा है। जनपद में 7 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। अब तक अभियान के तहत केवल तीन लाख लोगों को बूस्टर डोज लग पाई हैं।
अभी भी चार लाख लोग बूस्टर डोज लगवाने से वंचित हैं। जिले में पिछले डेढ़ महीने से वैक्सीन की खेप नहीं मिली है। जिस कारण बूस्टर डोज लगाने का कार्य बंद है। वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण का कार्य प्रभावित चल रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि डिमांड के अनुसार वैक्सीन नहीं मिल रही है। जैसे ही जिले को वैक्सीन मिल जाएगी दोबारा से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।