हापुड़ में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के टीकाकरण के लिए अब जल्द ही पोर्टल लांच होगा। अब बच्चों और गर्भवतियों को लगने वाले टीकों का ब्योरा ऑनलाइन होगा। घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकेगा। साथ ही अगले टीके की जानकारी भी ऑनलाइन मिल सकेगी। इसके लिए केंद्र सरकार यूविन पोर्टल विकसित कर रही है। इसके संचालन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
गर्भवतियों और जन्म के बाद से अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न टीके लगाए जाते हैं। अब तक यह कार्य ऑफलाइन होने से लोगों को टीकाकरण के अगले शेड्यूल की जानकारी नहीं रहती है। इसके लिए वह क्षेत्र की एएनएम व आशा बहू पर निर्भर होते हैं। टीकाकरण के लिए उन्हें कोई प्रमाण पत्र भी नहीं प्राप्त होता है। कई बार तो जानकारी के अभाव में लोग तय शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण नहीं करा पाते हैं। इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
इन परेशानियों को कम करने के लिए अब केंद्र सरकार कोविड की तर्ज पर यूविन पोर्टल विकसित कर रही है। पूरे प्रदेश में इस प्लेटफार्म पर टीकाकरण की प्रविष्टि अंकित रहेगी। इस पर एक बार लाभार्थी का विवरण दर्ज होने पर वह विभाग की नजर में रहेगा। साथ ही उसके टीकाकरण का संपूर्ण चक्र उसके मोबाइल फोन में ही संग्रहित होगा। आसपास के टीकाकरण सत्रों की जानकारी तो लाभार्थी को ऑनलाइन मिलेगी ही, घर बैठे टीके का स्टॉक भी देख सकेंगे।साथ ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करके संबंधित सत्र पर जाकर सुलभता से टीका लगवा सकेंगे। मिशन निदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की यूविन पोर्टल पर टीकाकरण को लेकर 15 मार्च तक स्टाफ को प्रशिक्षण दे दिया जाएगा। पोर्टल के लांच होने पर ऑनलाइन टीकाकरण का स्लॉट बुक कराया जा सकेगा।