जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) में तकनीकि खराबी होने के कारण रेलयात्रियों को पिछले दो दिन से टिकट नहीं मिल पा रहे।
रेलवे स्टेशन पर यूटीएस मशीन खराब होने के कारण यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहे। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है या फिर बिना टिकट यात्रा करनी पड़ रही है।
इस संबंध में स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने यूटीएस मशीन में आई खराबी की सूचना मुरादाबाद मंडल को दी। पत्र लिखकर जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना है कि तकनीकि सुधार कर लोगों की समस्या का समाधान करेंगे।