हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित सूरीज अस्पताल में दिल्ली और गाजियाबाद की दो महिलाओं की बच्चेदानी निकालने के मामले में सीएमओ से शिकायत की।स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दो बार नोटिस देने के बाद भी अस्पताल संचालक और चिकित्सक ने जवाब नहीं दिया।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ व नोडल डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि दिल्ली निवासी अंजू व गाजियाबाद के भोजपुर निवासी सोनम ने शिकायत में बताया था कि उनके बच्चेदानी में गांठ थी। जिसका ऑपरेशन कराने के लिए चिकित्सक से संपर्क किया।
दोनों महिलाओं को हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित सूरीज अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी। महिलाओं ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें गुमराह किया गया और उनकी बच्चेदानी निकाल दी गई। जबकि उनकी उम्र भी अभी अधिक नहीं है। इस मामले में उन्होंने सीएमओ से शिकायत की।
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के संचालक सद्दाम और चिकित्सक डॉ. ताज मोहम्मद हैं। महिलाओं की शिकायत पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। कुछ खामियां भी मिली। फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया था। इस मामले में अस्पताल संचालक को दो बार नोटिस भेजा गया। लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद प्रबंधक और चिकित्सक अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचा। अस्पताल की घोर लापरवाही मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की महिलाओं की शिकायत पर सूरीज अस्पताल पर सील लगाई गई थी। जांच में लापरवाही सामने आई है, जिस पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।