हापुड़ – भारतीय किसान यूनियन किसान राज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा की दलित समाज के लिए अभद्रता करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें शराब के नशे में यतेंद्र शर्मा दलित समाज को भला बुरा बोल रहे है। हालांकि ये वायरल वीडियो नवंबर 2024 का बताया जा रहा है। मगर पिछले दो दिनों से ये वीडियो दलित समाज में रोष पैदा कर रही है।
वीडियो देख दलित समाज ने हापुड़ अंबेडकर तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करने का मन बना लिया। जिसको देख बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के पी सिंह ने गुस्साई भीड़ को समझाया कि अगर पुलिस दलित समाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले यतेंद्र शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं करती है तब इस विषय में सोचा जाएगा। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के पी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ थाना देहात पहुंचे। जहां उन्होंने वायरल वीडियो थाना देहात प्रभारी मनोज बालियान को दिखाई और यतेंद्र शर्मा पर कार्यवाही करने के लिए शिकायत पत्र दिया।
के पी सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन किसान राज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा द्वारा दलित समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। अभी 2 दिन पहले भी यतेंद्र शर्मा ने मोनिका खटीक के साथ गाली गलौज, छेड़छाड़, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा था। जिसके चलते हापुड़ नगर कोतवाली में यतेंद्र शर्मा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
वायरल वीडियो को लेकर यतेंद्र शर्मा की सफाई
यतेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा दलित समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दलित समाज रोष में हो गया। जहां कुछ दलित समाज के लोगों और मेरे बीच फैसला हो गया था और मैने वीडियो के माध्यम से दलित समाज से भविष्य में दोबारा ऐसा ना करने के साथ माफी भी मांग ली थी। मगर मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। क्योंकि ये जो वीडियो वायरल हो रहा है। ये पिछले साल नवंबर का है तब भी ये वीडियो वायरल हुआ था। तब भी मैने दलित समाज से हाथ जोड़ कर माफी मांगी थी। मगर फिर भी मेरे खिलाफ साजिश करते हुए मुझे फसाने के लिए ये वीडियो दोबारा वायरल की गई है।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में की गई कार्यवाही
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यतेंद्र शर्मा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत थाना हापुड़ देहात में की गई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।