हापुड़ (साहिबाबाद, गाजियाबाद)। कोतवाली पुलिस ने लोगों से मोबाइल व नकदी लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अपराधी मौज-मस्ती के लिए सड़क किनारे मालवाहक वाहनों से फोन चुराने और मोबाइल व नकदी लूटते और सस्ते दाम में बेच देते थे। पुलिस ने तीनों से पूछताछ में कब्जे और निशानदेही पर चोरी व लूट के 16 फोन बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों का पता का रही है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि टीम ने सीमा बॉर्डर चौकी क्षेत्र से इरशाद पुत्र आस मोहम्मद उर्फ आशू निवासी शहीदनगर व इमरान पुत्र साबू उर्फ बाबू निवासी हापुड़ पिलखुवा को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे कई सालों से फोन लूटकर राह चलते लोगों को सस्ते दाम में बेच देते थे। पुलिस ने बरामद 16 फोन को ट्रेस करने में लगी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने फोन चोरी की एक घटना का खुलासा किया है।
डीसीपी के मुताबिक, रायपुर थाना सैफनी के रहने वाले शकील ट्रक चालक हैं। 19 मार्च को वह शनि मंदिर के पास ट्रक लेकर खड़े थे। नींद आने पर वह गाड़ी में सो गए। सुबह पांच बजे वह दूसरे ट्रक चालक के साथ नींद से उठे तो दोनों से फोन नहीं मिले। राहगीर की मदद से अपने नंबर को डायल किया तो फोन बंद मिले। चालक ने साहिबाबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दो फोन चोरी होने की शिकायत दी थी। उस पर टीम ने जांच पड़ताल के दौरान ट्रेस करके पकड़ा था।