हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर में मरीजों को लाभ देने के लिए जल्द खुलेंगी अर्बन पीएचसी
जनपद हापुड़ शहर की मोती कॉलोनी और गढ़मुक्तेश्वर की आदर्शनगर कॉलोनी में अर्बन पीएचसी बनेगी। पीएचसी के चालू होने से मरीजों को इलाज के लिए दूर जाने से छुटकारा मिल जाएगा।
हापुड़ शहर में वर्तमान में अर्जुननगर और भीमनगर में अर्बन पीएचसी चल रही हैं। यहां मरीजों को उपचार मिल रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीजों को लाभ देने के लिए मोती कॉलोनी में अर्बन पीएचसी खोलने का निर्णय लिया है। यहां किराये का भवन भी ले लिया गया है।
जबकि गढ़मुक्तेश्वर के आदर्शनगर कॉलोनी में अर्बन पीएचसी खोलने का फैसला लिया है। यहां भी किराये का भवन लिया गया है। दोनों ही स्थानों पर किराये के भवन में पीएचसी संचालित होंगी। पीएचसी के चालू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मोती कॉलोनी आदर्शनगर कॉलोनी के लोगों की परेशानी को देखते हुए दोनों स्थानों पर अर्बन पीएचसी के खोलने का निर्णय लिया है। दोनों जगह किराये के भवन मिल गए हैं। जल्द दोनों स्थानों पर पीएचसी चालू कर दी जाएंगी। पीएचसी के चालू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा।