हापुड़ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां करीब चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, इसके साथ ही जिले के अभ्यर्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा देने के लिए जाएंगे। ऐसे में परिवहन निगम ने अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
दो पालियों में यूपीएससी की परीक्षा आयोजित होगी। जिले के केंद्रों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ बिहार के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके साथ ही जिले के अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जाएंगे। ऐसे में परिवहन निगम द्वारा गाजियाबाद मार्ग पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी न उसेको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। परिवहन निगम अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए उनकी संख्या अनुसार निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन कराएंगे। अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए अभ्यर्थियों की संख्या अनुसार निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन कराया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।