जनपद हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आपाधापी मच गई। वहीं, ओपीडी में बुखार, नजला, जुकाम के मरीजों की भरमार रही।
यहां रोजाना उपचार के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ जाती है। मंगलवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ गई। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग गई। ओपीडी में कतार में लगकर 982 मरीजों को उपचार मिल सका।
अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर मरीजों की कतारें लग गई। कतार में लगकर इंतजार के बाद अल्ट्रासाउंड हो सके। अस्पताल में सर्वाधिक बुखार, नजला, जुकाम के मरीजों को उपचार मिला। वहीं, सीएचसी में भीड़ के कारण सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो सका।
हापुड़ अधीक्षक सीएचसी-डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। मौसम के उतार चढ़ाव के मौसम में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।