हापुड़ में ताराचंद इंटर और डिग्री कॉलेज के नजदीक कूड़ा घर बनाने को लेकर लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबादी के बीच कूड़ा घर बनाने पर स्थानीय निवासी विरोध कर रहे है। गुस्साए लोग बृहस्पतिवार सुबह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। वहीं, विधायक ने भी मामले में पालिका अधिकारियों को फटकार लगाई है।
मोहल्ला तगासराय से चौधरी ताराचंद इंटर व डिग्री कॉलेज को जाने वाले रास्ते पर रेलवे लाइन पार कर पटरियों के किनारे नगर पालिका द्वारा कूड़ा डालने के लिए चहारदीवारी कराई जा रही है। इस स्थान से करीब 100 मीटर दूरी पर ही इंटर और डिग्री कॉलेज है, जबकि रेलवे लाइन के दूसरी तरफ आबादी रहती है।इसके अलावा मार्ग से सटे मुख्य रास्ते से कई गांवों के ग्रामीणों का भी आवागमन है। जिसको लेकर आबादी के बीच लोग कूड़ा घर बनाने का विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है। विरोध कर रहे मोहित त्यागी, उमेश त्यागी, अर्जुन, सुरेश, हवा चलने पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई बाधित होगी। साथ ही आसपास के क्षेत्र में रह रहे हजारों लोगों को हर दिन बदबू का सामना करना पड़ेगा। इसलिए यहां पर कूड़ा घर (डंपिंग ग्राउंड) नहीं बनना चाहिए।
लोगों की मांग है कि भविष्य की दिक्कतों को देखते हुए यहां पर कूड़ा घर न बने। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि नगर पालिका निर्माण कराने का प्रयास करती है तो फिर लोग कलक्ट्रेट में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। वहीं, मामले में विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी नाराजगी जताई है।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की मौके पर निर्माण रुकवा दिया गया है। आबादी के दूसरे हिस्से में निर्माण कराया जा रहा था। सभी को समझाकर समन्वय बनाने के बाद ही पुनः निर्माण शुरू कराया जाएगा।