हापुड़ में पुरानी कोर्ट में संचालित कुछ अस्थाई न्यायालयों के पास कुछ अधिवक्ताओं ने अपने अस्थाई चेंबर बना लिए। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया। शनिवार को एसडीएम ने इसका निरीक्षण करने के बाद ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इसका ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एडीएम व अन्य अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का समय देकर फिलहाल कार्यवाही को रोक दिया है।
जिला न्यायालय के नए भवन का निर्माण न होने के कारण पुरानी कलक्ट्रेट में कुछ कोर्ट का संचालन शुरू हुआ है। इसके कारण आसपास के क्षेत्र में अधिवक्ताओं ने भी अस्थाई चैंबरों का निर्माण कर लिया है। जबकि कुछ ने यहां अस्थाई रूप से नींव भरने का कार्य शुरू कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक आदेशों पर बुलडोजर ने इसका ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। रविवार को बुलडोजर ने घेरे गए स्थानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इसके बाद अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों ने देर शाम पुरानी कलक्ट्रेट पहुंच ध्वस्तीकरण रुकवाया।
मौके पर एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम सुनीता सिंह और सीओ स्तुति सिंह भी मौके पर पहुंच गई और अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। अधिकारियों ने कहा कि स्थाई निर्माण कतई भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसलिए यह कार्यवाही की गई है। फिलहाल कार्यवाही को रोककर स्थाई निर्माण हटाने के लिए कहा गया है।