हापुड़ कुचेसर चौपला/पिलखुवा। बिजली कटौती के विरोध में बृहस्पतिवार को रमपुरा और गालंद बिजलीघर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की।
बृहस्पतिवार को रमपुरा बिजलीघर पर नली हुसैनपुर के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे। पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। पिछले करीब 15 दिन से लगातार कटौती की जा रही है।
24 घंटे में मात्र 2 से 3 घंटे ही जंगलों को विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। जबकि कागजों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति दर्शायी जाती है, लेकिन हकीकत कुछ और है। जनता बिजली के इस खराब सिस्टम से बेहद परेशान हो चुकी है। यहां लाइट नाम मात्र को ही मिल पाती है।
किसान राहुल चौधरी और गौरव चौधरी ने बताया कि विद्युत कटौती के संबंध में जब एसडीओ उपेड़ा को फोन किया जाता है तो वह नहीं उठाते है। वहीं, गालंद में बुधवार की रात बिजली के तारों में आग लग गई। पूरे गांव में रातभर अंधेरा पसरा रहा। अधिकारियों ने फोन तक उठाने बंद कर दिए। बिजली की भारी कटौती से किसान परेशान है और अघोषित बिजली कटौती से आम जनता, किसान, छात्र-छात्राएं सभी परेशान हैं।
अधिशासी अभियंता मनीष यादव ने बताया कि ओवरलोड ट्रक के कारण तारों में आग लग गई थी, लाइन ठीक कराकर सप्लाई चालू कर दी गई।