जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गालंद गांव की नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी। काफी देर तक बिजली कटी रहने से इंनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया। ऐसे में लोगों को और ज्यादा दिक्कत हुई। बिजली गुल होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जिंदलनगर बिजलीघर पर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने ग्रामीणों को समझाया और आपूर्ति बहाल कराकर मामला शांत कराया।
गालंद गांव के ग्रामीण सोमवार दोपहर जिंदलनगर बिजलीघर पहुंचे, और हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया कि सुबह पांच बजे से बिजली गुल है। जर्जर बिजली के तार आए दिन टूटकर हादसों को न्योता दें रहे हैं। किसानों के खेत में खड़ी फसल बिना पानी के सूखकर नष्ट हो रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ उमस भरी गर्मी में समय काटना मुश्किल हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एक्सईएन मनीष यादव ने ग्रामीणों ने आपूर्ति बहाल कराकर ग्रामीणों को शांत कराया।
एक्सईएन ने विद्युत लाइन की जांच ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया कि आपूर्ति बहाल कराने के बाद एक्सईएन ने गांव स्थित जर्जर तार और खंभों का निरीक्षण किया, और जल्द तार बदलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जर्जर तार और खंभे बदलने के बाद बिजली कटौती से लोगों को निजात मिलेगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। फाल्ट 11 हजार की लाइन में होने के कारण उसे ठीक करने में थोड़ा समय लगा। फाल्ट सही होने के कारण आपूर्ति बहाल करा दी गई।