जनपद हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र के 16 हजार गृह स्वामियों पालिका में कर जमा नहीं कराया है, इन उपभोक्ताओं पर लगभग दो करोड़ रुपये बकाया है। विभाग ने बकाया वसूली के लिए बकायेदारों को 31 मार्च तक समय दिया है। निर्धारित अवधि में कर जमा करने पर, स्वकर पर 50 फीसदी तक की छूट देने की योजना बनाई है।
नगर क्षेत्र में कुल 46081 भवन पंजीकृत हैं। जिनसे नगर पालिका गृह, सीवर और जल कर वसूलती है। सबसे अधिक कर दाता गृह कर के हैं। हालांकि, अभी तक 30 हजार गृहस्वामियों द्वारा कर जमा करा दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी 16081 ऐसे बकायेदार हैं, जो कर जमा नहीं करा रहे हैं।
कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि ऐसे बकायेदारों के लिए विभाग ने 31 मार्च तक कर जमा करने का समय दिया है। अगर निर्धारित अवधि में कर जमा करगे तो 50 फीसदी तक छूट मिल सकती है।
वहीं 38 ऐसे बड़े बकाएदार हैं, जो 60.69 लाख रुपये का कर दबाकर बैठे हैं। ऐसे बकायेदारों को नोटिस दिया जा चुका है, आरसी जारी करने की तैयारी की जा रही है।