हापुड़ जिले के 40 केंद्रों पर सोमवार को दो पालियों में 10वीं और 12वीं के 28,524 विद्यार्थी हिंदी, सामान्य हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और सैन्य विज्ञान की परीक्षा देंगे। सुरक्षा के लिहाज से केंद्रों को तीन जोन और 10 सेक्टर में बांट दिया गया है। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। सीसीटीवी, वाइस रिकॉर्डर, राउटर से कक्षों को लैस किया गया है। कंट्रोल रूम से ही परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेंगी केंद्रों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जो व्यवस्था बिगड़ने वालों पर नजर रखेंगे।
डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस केंद्र से जिले के सभी 40 केंद्रों के कक्षों की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। इसका लिंक शासन को भी साझा किया गया है। केंद्र व्यवस्थापकों को इस बार अधिक सतर्कता बरतनी होगी। किसी भी केंद्र पर यदि नकल होती मिली तो सीधे जवाबदेही केंद्र व्यवस्थापकों की होगी। इसके अलावा प्रश्नपत्र और कॉपियों की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिलेभर के 40 केंद्रों पर करीब 1683 शिक्षकों की डयूटी लगी है। रेसर्व में भी शिक्षक रखें गए है। सोमवार सुबह की पाली में सुबह साढ़े आठ बजे से 11:45 बजे तक 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। शाम की पाली में अपराह्न दो बजे से सवा पांच बजे तक इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर डेस्क सीट चस्पा कर दी गई। इसमें 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए मिलेंगे।
डीआईओएस डॉ. विनीता- ने बताया की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न करायी जाएगी। तैयारी पूरी करा ली गई है। किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।