हापुड़ जिले के 43 केंद्रों पर बुधवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की चित्रकला विषय की परीक्षा हुई। छात्रों ने चित्रकला का पेपर आसान बताया। इसमें 12603 छात्रों ने परीक्षा दी, 521 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटर के छात्रों ने इतिहास की परीक्षा दी। दोनों ही पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
सुबह की पाली में हाईस्कूल की चित्रकला की परीक्षा में 13124 छात्र पंजीकृत थे। इसमें 12603 ने पेपर दिया, केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था, जिसे हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। दूसरी पाली में इंटर की इतिहास विषय का पेपर था। इसमें 2185 छात्र पंजीकृत थे, 2041 उपस्थित रहे।144 छात्र पेपर में अनुपस्थित रहे। छात्रों ने इतिहास विषय का पेपर भी आसान बताया। बृहस्पतिवार को हाईस्कूल के सामाजिक और इंटर के रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी। उधर, सीबीएसई की 12वीं की पेंटिंग विषय की परीक्षा में 1308 छात्र उपस्थित रहे, 12 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की जिले में दोनों ही पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। आगामी बची परीक्षाएं भी इसी तरह संपन्न कराई जाएंगी।