हापुड़ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में 10721 छात्र उपस्थित रहे, वहीं हाईस्कूल के 494 छात्रों ने गणित की परीक्षा छोड़ दी। शुरुआती बहुविकल्पीय प्रश्न आसान रहे, लेकिन वस्तुनिष्ठ में त्रिकोणमिति और ज्यामिति से जुड़े प्रश्नों ने छात्रों को उलझाया दिया।
पहली पाली में हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा थी, जिसमें 11215 छात्र पंजीकृत थे, 494 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इसी पाली में 12वीं की भी परीक्षा थी, जिसमें 132 छात्र उपस्थित रहे। केंद्र से बाहर निकले दसवीं के छात्रों ने बताया कि पेपर पाठ्यक्रम से ही आया। बहु विकल्पीय प्रश्नों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन वस्तुनिष्ठ में त्रिकोणमिति और ज्यामिति से जुड़े प्रश्नों ने बुरी तरह उलझाया दिया। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में त्रिकोणमिति से जुड़े सवालों की गणनाएं लंबी थी। ज्यामिति के सवालों को हल करने में भी परेशानी हुई।
वहीं, दूसरी पाली में 12वीं के गृह विज्ञान और व्यवसाय अध्याय की परीक्षा थी। इसमें 2250 छात्र पंजीकृत थे, 2200 छात्र उपस्थित रहे, 50 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि दोनों ही पालियों की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा गया, जिसमें सब कुछ ठीक मिला।