हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा में 5160 छात्राएं उपस्थित रहीं। पेपर आसान रहा, जिसे देख छात्राओं के चेहरे खिले दिखे। दोपहर की पाली में इंटर के 77 छात्र भूगोल विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिले के 43 केंद्रों पर सुबह की पाली में हाईस्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा में 5450 छात्राएं पंजीकृत थी। इसमें 290 छात्राएं अनुपस्थित रही। दोपहर की पाली में आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 675 छात्रों में 659 उपस्थित रहे, 16 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों ही पालियों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
छात्राओं ने बताया कि पेपर आसान रहा, किसी प्रश्न ने परेशान नहीं किया। आसानी से गृह विज्ञान का पेपर हल हो गया। वहीं, दूसरी पाली में इंटर के भूगोल विषय की परीक्षा हुई। इसमें 2517 छात्र पंजीकृत थे, 2450 उपस्थित रहे, 67 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 12वीं के 264 छात्र उपस्थित रहे।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि केंद्रों पर दोनों ही पालियों में परीक्षा शांतिपूर्वक हो गई। केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्था परखी सब कुछ ठीक मिला।