जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म 31 तक भरे जा सकेंगे। जिससे छूटे हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ गयी है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा होगा। उसके बाद पांच सितंबर तक छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। पहले यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक होनी थी। अब तिथि बढ़ने से बचे हुए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।