हापुड़ जिले में सोमवार को यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं जिले के 40 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। दोनों ही पाली में चित्रकला, रंजनकला, आईटी, भूगोल विषय की परीक्षा हुई। दोनों ही पालियों में 608 छात्र अनुपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। प्रथम पाली में दसवीं के चित्रकला रंजनकला की परीक्षा हुई। इसमें 12006 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 11510 छात्र उपस्थित रहे, 496 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी पाली में 12वीं के केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के विषयों की परीक्षा हुई। इसमें 182 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 176 उपस्थित रहे, छह ने परीक्षा छोड़ दी।
दूसरी पाली में 12वीं के भूगोल विषय की परीक्षा हुई। इसमें 2331 छात्र पंजीकृत थे, 2225 उपस्थित रहे 106 ने परीक्षा छोड़ दी। छात्रों ने बताया कि पेपर पाठ्यक्रम से आया। लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर लंबे रहे, जिन्हें हल करने में परेशानी हुई।
डीआईओएस डॉ. विनीता ने बताया कि जिले के समस्त केंद्रों पर दसवीं और 12वीं की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाएं परखी।