हापुड़ में यूपी बाेर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बुधवार से शुरू होगा। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से जिले के दो केंद्रों पर होगा। मंगलवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। पारदर्शिता बरतने के लिए दो स्टेटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ वेब कास्टिंग भी की जाएगी।
दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जिले के 40 केंद्रों पर संपन्न कराई गई हैं। विभिन्न जिलों से उत्तर पुस्तिकाएं जिले के एसएसवी इंटर कॉलेज और एसएसके इंटर कॉलेज को आवंटित की गई हैं। इन दोनों स्कूलों को ही मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। शिक्षकों को आईडी दी गई है, ताकि मूल्यांकन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न रहे।
इस बार परीक्षकों के लिए खाने की व्यवस्था भी केंद्र पर ही होगी, बाहर से खाना मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मूल्यांकन कार्य की देखरेख के लिए दो स्टेटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। परीक्षक बिना किसी संतोषजनक कारण के अनुपस्थित नहीं रहे सकेंगे। इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। मंगलवार को एसएसवी इंटर कॉलेज में शिक्षकों को मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण दिलाया गया। जिसमें परीक्षकों ने भाग लिया।
बता दें कि मूल्यांकन का कार्य दो अप्रैल तक पूर्ण किया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्र पर वाह्य लोगों का जाना वर्जित रहेगा। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
डीआईओएस डॉ. विनीता- ने बताया की यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। दो अप्रैल तक मूल्यांकन संबंधी कार्य पूर्ण हो जाएगा।