हापुड़ यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (शनिवार) 16 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए 796 परीक्षक एवं डिप्टी हेड की ड्यूटी लगा दी गई है। मूल्यांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में दो केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। वाह्य लोग केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 43 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। 9 फरवरी को परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। जिले में दूसरे जनपदों से उत्तर पुस्तिकाओं का स्टॉक पहुंच गया है। मूल्यांकन को लेकर आवश्यक बैठक भी हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट/डीएम ने मूल्यांकन को लेकरआदेश जारी किए हैं।
इसमें स्पष्ट आदेश हैं कि मूल्यांकन केंद्रों पर समाज विरोधी तत्वों व वाह्य लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज और पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। 31 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य पूरा करें लिए जाने का दावा किया गया है। दोनों केंद्रों पर परीक्षक भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। मूल्यांकन के लिए लगाए गए परीक्षकों का मोबाइल फोन जमा किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में होगा। साथ ही सभी परीक्षकों के पास आईडी कार्ड भी होना चाहिए।
केंद्रों का कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है। इनमें चार कर्मचारी आशीष सचदेवा, रामलखन वर्मा, पराग और महिपाल की ड्यूटी लगी है। परीक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड का लक्ष्य जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करना है।
सीबीएसई के 12वीं की शुक्रवार को फिजियोलॉजी विषय की परीक्षा होगी। जिले में सीबीएसई के 11 केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी।
डीआईओएस पीके उपाध्याय का कहना है कि जिले के दो केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से शुरू हो जाएगा। 31 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।