जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर मंगलवार को डीआईओएस ने गुगल मीट के माध्यम से मीटिंग ली। मीटिंग में केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिए गए।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी यांनी कल से शुरू होंगी। इस बार 29788 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल में 15889 और इंटरमीडिएट में 13899 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। जिले के सभी 43 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षाएं कराई जाएंगी।
परीक्षा के लिए 3 जोनल, 9 सेक्टर, 43 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं। परीक्षाओं को लेकर डीआईओएस पीके उपाध्याय ने मंगलवार को गुगल मीट के माध्यम से मीटिंग ली।
जिसमें केंद्र व्यवस्थाओं से जानकारी ली गई। साथ ही निर्देशित किया गया। डीआईओएस ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेज दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं।