हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जिले को आवंटित कर दी गई हैं। दीवान इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में इन्हें सुरक्षित रखवाया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन करने के लिए कॉपियों पर क्यूआर कोड और सुरक्षित कोडिंग है, जिससे परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो सकेगी।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कवायद तेज हो गई है। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बार की परीक्षा में दसवीं और 12वीं के छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए दीवान इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिकाएं रखवा दी गई हैं। कंट्रोल रूम को भी अपडेट किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग भी की गई है ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की अनियमितता न रहे।
जिलेभर के केंद्रों को कंट्रोल रूम से भी ऑनलाइन जोड़ा जाएगा, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी। वहीं, कक्ष निरीक्षकों के लिए भी क्यूआर कोड जारी होगा। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए यह सुविधा बोर्ड द्वारा शुरू की जा रही है, परीक्षा के दौरान केंद्र में फोन भी वर्जित रहेगा।
कार्यवाहक डीआईओएस डॉ. शैलेंद्र कुमार- ने बताया की बोर्ड परीक्षा की कॉपियां स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गई हैं। परीक्षाओं को लेकर केंद्रों पर तैयारियां अंतिम दौर में हैं, छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।